जयपुर नगर निगम की नाक के नीचे करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्ज़ा ?--वैवाहिक स्थल बना लाखों रूपये सालाना की कमाई===जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी रोड पर निगम की सम्पत्ति पर कब्ज़ा कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है बड़ी बात तो यह है कियह जमीन निगम के विद्याधर नगर के कार्यालय से कुछ ही दूरी पर है इस सड़क से रोजानानिगम के सेकड़ों अधिकारी और कर्मचारी मिकलते हैं लेकिन देस्खकर भी आँखे बंद कर लेते हैं सुना गया है कि इस जमीन पर कब्ज़ा करने वाले राजनितिक रूप से काफी शक्ति शाली लोग हैं जिंकलो वर्तमान और पूर्व सत्ताधीशों का संरक्षण प्राप्त है अब तक प्राप्त ख़बरों के अनुसारे इस भूखंड को आवंटित करने के नियम विरुद्ध प्रयास जारी हैं इस पर एक अस्थाई वैवाहिक स्थल बना दिया गया है जिसका किराया 15000 रूपये वसूल किया जाता है सुना तो यह भी गया है कि वैवाहिक स्थल की किराये की कोई रसीद भी नहीं दी जाती नगर निगम को इस बारे में आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए
नगर निगम की नाक के नीचे