जैसेकर्म करेगा वैसा फल देगा कानून

जैसे कर्म करेगा वैसी सजा देगा कानून -जयपुर में विभिन्न जगहों पर बम्ब रख लोगों को मौत के घाट उतारने वाले जब भी अदालत में आये हंसते रहे मुस्कराते रहे देश के लोकतंत्र और कानून का मज़ाक उड़ाते रहे लेकिन जब मौत की सजा मिली तो माँ बाप का रुतवा और माली हैसियत सहित कम उम्र भी याद आ गयी रोने और गिडगिडाने लगे लेकिन बम्ब रखकर अनेकों लोगों की हत्या कर देने वाले गुनाहगारों को कानून कैसे रियायत दे सकता था वही हुआ न्याय के देवता ने सभी अपराधियों को मौत की सजा सुनते हुए फांसी पर लटकाने का आदेश दिया जिससे पीड़ितों के परिवार जनों को मन का सकून मिला आज से 11 वर्ष पहले अनेक जगह बम्ब रखकर निर्दोष लोगों की हत्या करने वालों को यह सजा तो मिलनी थी एक आरोपी को सबूत के अभाव में बरी कर दिया जिस पर राजस्थान की सरकार अपील कर सकती है


Popular posts
कांग्रेसी विषधर
Image
खुश रहना देश के प्यारो अब हम तो सफ़र करते हैं
Image
नगर निगम की नाक के नीचे
Image
पूतसपूत तो का धन संचय पूत कपूत तो का धन संचयपूत कपूत तो का धन संचय -पूत सपूत तो का धन संचय --जब में बहुत छोटा था तो मेरे दादाजी की कही ये बात मुझे याद है जिसका मतलब है यदि बेटा योग्य है तो धन क्या कमाना वह खुद संचित कर लेगा और बेटाअयोग्य है तो किसके लिए धन कमाना वह कमाए हुए को ही बर्बाद कर देगा आज यही स्थिति नारायण राणे और कैलाश विजय वर्गीय सहित अनेक माता पिताओं की है की है बेटे के कृत्यों से उनकी इज्जत और सम्मान को ठेश लगी है और सबसे अधिक ठेश तो उन माता पिता की इज्जत और सम्मान को लगी जिनके बेटे दुष्कर्म ,बलात्कार,बह्शियत और हैवानियत जैसे अपराधों में लिप्त हैं इज्जत और सम्मान की बात करें तो जिन माँ बाप के बेटे आतंकी बन गए उनके परिवार की शाख और इज्जत भी दाव पर लगी है भगवान् बेटे तो दे लेकिन ऐसे कपूत ना दे जिनके कारण माता पिता की इजत और सम्मान को ठेश पहुचती है
Image
पत्रकार समाज का दर्पण
Image