जैसे कर्म करेगा वैसी सजा देगा कानून -जयपुर में विभिन्न जगहों पर बम्ब रख लोगों को मौत के घाट उतारने वाले जब भी अदालत में आये हंसते रहे मुस्कराते रहे देश के लोकतंत्र और कानून का मज़ाक उड़ाते रहे लेकिन जब मौत की सजा मिली तो माँ बाप का रुतवा और माली हैसियत सहित कम उम्र भी याद आ गयी रोने और गिडगिडाने लगे लेकिन बम्ब रखकर अनेकों लोगों की हत्या कर देने वाले गुनाहगारों को कानून कैसे रियायत दे सकता था वही हुआ न्याय के देवता ने सभी अपराधियों को मौत की सजा सुनते हुए फांसी पर लटकाने का आदेश दिया जिससे पीड़ितों के परिवार जनों को मन का सकून मिला आज से 11 वर्ष पहले अनेक जगह बम्ब रखकर निर्दोष लोगों की हत्या करने वालों को यह सजा तो मिलनी थी एक आरोपी को सबूत के अभाव में बरी कर दिया जिस पर राजस्थान की सरकार अपील कर सकती है
जैसेकर्म करेगा वैसा फल देगा कानून