करोड़ों लोगों के पसंदीदा अभिनेता सक्रियता की अदभुत इबादत चरित्र अभिनेताओं के प्रेरणा श्रोत और सदी के महानायक मेरे सहित लाखों लोगों के चहेते सिनेमा जगत के सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने दादा फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने यह कहकर कि वे अभी रिटायर नहीं हुए हैं अभी उनका काम बाकि है मेरे जैसे अनेकों उन लोगों को सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया है जो 60 वर्ष की आयु के बाद अपने को रिटायर मान लेते हैं उनकी इन बातों से औरों का तो पता नहीं लेकिन मुझे सक्रिय रहने की प्रेरणा प्राप्त हुई ऐसे 77 वर्षीय महानायक को दादा फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर उनको अनन्त बधाई असंख्य शुभकामनायें और अनन्तांन्त मंगल कामनाएं भगवान् से प्रार्थना है कि वो उनको अनंत काल तक निरोग और सक्रिय बनाए रखे
अमिताभ बच्चन को दादा फाल्के पुरस्कार