खुश रहना देश के प्यारो अब हम तो सफ़र करते हैं --जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी --वह कश्मीर हमारा है का नारा देते और सुनते जिस सुषमा स्वराज ने भाजपा की राजनीतीशुरू की उस सपने को साकार होते देख देश के छोटे से प्रदेश हरयाणा के एक जिले अम्बाला केन्ट से प्रदेश की सत्ता की सीढ़ियों से शुरुवात करते हुए दिल्ली दरबार की प्रमुख दरबारी बन गयीं और देश की जनता को अपनी अपने राजनितिक कौशल को दिखाते हुए कब अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की महान नेता के रूप में स्थापित हो गयीं यह आज भी चर्चा और कोतुहल का विषय है जी हाँ हम बात कर रहे हैं देश की प्रखर वक्ता अति विद्वान् मनीषी नारी गरिमा की प्रतीक भारतीय संस्कृति की रक्षक भारत की पूर्व सफलतम विदेश मंत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा की लाडली बेटी सुषमा स्वराज की जिनका एक सपना था जम्मूकश्मीर से विवादित अनुच्छेद समाप्त हो जो मोदी सरकार ने पूरा किया और वह था कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 a का खात्मा सुषमा स्वराज की साँसें भी इस में ही अटकी हुई थीं जैसे ही लोकसभा में अनुच्छेद 370 के खात्मे की प्रक्रिया पूरी हुई प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ट्विट किया >प्रधान मंत्री जी आपका अभिनन्दन मेरी साँसे 370 के खात्मे के लिए रुकीं हुई थी <और एम्स हॉस्पिटल में अपने प्राण त्याग दिए ऐसी राष्ट्रभक्त महाविद्वान महामनीषी अत्यधिक कुशल राजनेता भारतीय गणराज्य की शासित पार्टी भाजपा की अनोखी और लाडली बेटी को शत शत नमन और अश्रु पूर्ण श्रद्धांजली
खुश रहना देश के प्यारो अब हम तो सफ़र करते हैं